झूला संचालकों ने जिला प्रशासन से मेला चालू करवाने की लगाई गुहार

झूला संचालकों ने जिला प्रशासन से मेला चालू करवाने की लगाई गुहार
झूला संचालकों ने जिला प्रशासन से मेला चालू करवाने की लगाई गुहार

वाराणसी। दुर्गाकुंड क्षेत्र में सावन का मेला लग चुका है तथा वहां पर सावन को लेकर लोगों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। परंतु जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इन झूलों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर झूला संचालकों के साथ ही मंदिर क्षेत्र में लगे झूला में कार्य करने वाले कर्मचारियों में काफी निराशा है। किस को लेकर लाइव वीएनस की टीम ने जब झूला संचालकों शशांक कुमार राय और हिमांशु यादव से बात किया तो उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया की जिला प्रशासन हमको झूला संचालित करने का अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहां की यहां पर जो भी दुकान सहित झूले लगाए जाते हैं उस में सैकड़ों की संख्या में कारीगर वह मजदूर काम करते हैं। अगर झूला संचालित नहीं हुआ तो लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि 2 वर्ष तो कोरोना के कारण सारा कुछ बंद था। इसके बाद कोरोना खत्म हुआ है तथा हम लोगों को झूला लगाने का मौका मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow